अपना दल (एस) की मासिक बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन।
मड़ियाहूं (जौनपुर)। अपना दल (एस) की मासिक बैठक पार्टी के मड़ियाहूं स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच राजनाथ पटेल, प्रदेश महासचिव महिला मंच श्रीमती सुनीता वर्मा, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अनु मंच ललई सरोज तथा प्रदेश सचिव युवा मंच उदय पटेल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. पटेल ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने हेतु कार्यकर्ता गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी से जोड़ें और बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सक्रिय सदस्य बनाएं।
विशिष्ट अतिथियों ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक जिला पंचायत सदस्य जिताकर अपना दल (एस) का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य सामने रखा।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने की एवं संचालन जिला महासचिव नितेश पाठक ने किया।
बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जाति जनगणना पारित किए जाने पर मछलीशहर जिला इकाई की ओर से आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर सभाजीत पटेल,सुरेश पटेल,चन्द्रशेखर पटेल,राजेश तिवारी,राकेश मिश्रा,अशोक पटेल,तूफानी पटेल,सरोजा पटेल,रिंकी चौरसिया,रेखा पाण्डेय,सुधाकर पटेल,आशीष पटेल,जमील शेख, रवि पटेल,सोनू पटेल,अनिल पटेल,कन्हैयालाल पटेल,रवि गुप्ता,ऋषि जायसवाल,तूफानी पटेल,सुनील यादव,सार्जन पटेल,सुनील पटेल, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन तथा सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।