अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी कर जताया विश्वास
जौनपुर।तेजतर्रार, निडर और निष्पक्ष पत्रकार अमन विश्वकर्मा को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) में एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर अमन विश्वकर्मा को वाराणसी मंडल प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है।
अमन विश्वकर्मा वर्तमान में खबर आज तक के जिला संवाददाता के रूप में पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्हें पत्रकार हितों की मजबूती से आवाज उठाने वाले एक निर्भीक पत्रकार के रूप में जाना जाता है।
नियुक्ति पत्र में प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री अमन विश्वकर्मा संगठन की गरिमा, उद्देश्य और सिद्धांतों को सर्वोपरि रखते हुए पत्रकारों के हित में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम सहित संगठन के कई पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में मंडल की इकाई और अधिक मजबूत और सक्रिय बनेगी।