कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वजह से पूरा देश गुस्से में हैं।

सोशल मीडिया के जरिये लगातार लोग पाकिस्तान पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार भी पहलगाम हमले को लेकर लगातार बात कर रहे हैं। वही अब सोनू सूद ने भी पहलगाम हमले पर बात की हैं। पहलगाम हमले पर रिएक्शन देते हुए सोनू ने कहा कि कश्मीर में और ज्यादा लोगों को जाना चाहिए।
सोनू सूद हाल ही में हाल ही में फतेह फिल्म में नजर आए थे। सोनू के इस फिल्म को ठीकठाक रिस्पांस मिला था। अबतक सोनू सूद ने कई फिल्मों में काम की हैं। फतेह से सोनू ने डायरेक्टर के रुप में भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। वही अब सोनू ने पहलगाम हमले पर रिएक्शन दिया हैं। सोनू सूद ने कहा कि मुझे लगता है कि जो वह अटैक था, वह उन 26-28 लोगों पर नहीं था। बल्कि पूरे हिंदुस्तान पर था। जब भी हम लोग कश्मीर जैसी जगह पर शांति की बात करते हैं और सब कुछ ठीक होने लगता है, तब ऐसी कोई ना कोई घटना हमारे जख्मों को कुरेद देता है। तो मुझे लगता है कि हमें एक स्ट्रॉन्ग मेसेज देना चाहिए। आगे सोनू सूद ने कश्मीर जाने को लेकर बात किया। सोनू सूद ने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई, मैंने तो उसके अगले दिन ही बोला था कि कश्मीर में और ज्यादा लोगों को जाना चाहिए। क्योंकि अगर वहां जाना कम कर देंगे, तो वहां के लोगों की जिंदगी पर बहुत असर पड़ेगा। हमें जाना चाहिए वहां ताकि हम बता सकें कि हम आपके घर आए हैं, हम आपके साथ खड़े हैं। तो इसलिए हमें कश्मीर जाना नहीं छोड़ना चाहिए।