जब तक अंतिम पायदान के लोग मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश की प्रगति अधूरी रहेगी,”विधायक डॉ.आरके पटेल

वनवासी समाज के बीच मनाया जन्मदिन:मड़ियाहूं विधायक डॉ.आर.के. पटेल ने बनवासी बस्ती में बच्चों संग काटा केक, महिलाओं को दीं साड़ियां और मिठाई

जौनपुर : समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के साथ जुड़कर उनके बीच खुशियां बांटना ही जनप्रतिनिधि का असली धर्म होता है। इसी भावना के साथ मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने रविवार को अपना जन्मदिन अत्यंत सादगी व सामाजिक समर्पण के साथ रामपुर थाना क्षेत्र के रनापुर स्थित बनवासी बस्ती में मनाया।कार्यक्रम का आयोजन अपना दल (एस) अनुसूचित मंच के जिलाध्यक्ष रोहित बनवासी एवं नीरज बनवासी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में वनवासी समुदाय की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुए। सभी के बीच विधायक का आत्मीय स्वागत हुआ।
विधायक डॉ. पटेल ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और उपस्थित सभी महिलाओं को साड़ी तथा मिठाई वितरित कर अपने विशेष दिन को यादगार बना दिया। उन्होंने कहा कि गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग के उत्थान के बिना राष्ट्र की समृद्धि संभव नहीं है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही उनकी प्राथमिकता है।
मैंने अपने जन्मदिन को उन लोगों के बीच मनाने का निर्णय लिया है, जिनका साथ पाकर मुझे जनसेवा का असली आनंद मिलता है। जब तक अंतिम पायदान के लोग मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश की प्रगति अधूरी रहेगी,” डॉ. पटेल ने कहा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुरेश पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, समाजसेवी भुआल पटेल, प्रधान शेरा पटेल, कन्हैयालाल पटेल, रवि गुप्ता, अजय बांड पटेल, तूफानी पटेल, चंद्रशेखर यादव, रामसूरत राजभर, रामु पाल, चंद्रशेखर पटेल, नवदीप पटेल, रवि पटेल, सार्जन पटेल, सुनील पटेल, सुनील यादव एवं इंद्राकेश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और जनसेवा के मूल मंत्र को साकार कर एक सकारात्मक संदेश दिया।

Hot this week

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur : शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी, पंकज जयसवाल बनीं तहसील अध्यक्ष

शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी,...

Topics

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur News:विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन —

विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन --- रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!