जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
रिपोर्ट दीपक शुक्ला
जिलाधिकारी के द्वारा विस्तार से बैंकवार प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादातर बैंकर्स के द्वारा इस योजना के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया गया है, जिनके कार्य कुशलता की जिलाधिकारी के द्वारा सराहना की गई। उन्होंने कहा कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी और संवेदनशीलता का परिचायक है, जिसमें युवाओं को रोजगार परक बनाकर स्वयं स्वावलंबी होकर अन्य को रोजगार दिए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है।
उन्होंने बताया कि यह योजना ब्याज रहित है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 2200 आवेदन के सापेक्ष 875 के ऋण स्वीकृत और 769 को ऋण वितरित किया गया है। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त है, जिसके लिए उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी और इस योजना में जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि आगामी 21 जून तक ऋण वितरण के 1001 के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में प्राप्त करना है। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर एलडीएम, प्रबंधक गौरव, प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।