जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर के पैर में लगी गोली

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर के पैर में लगी गोली

कब्जे से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद-

जौनपुर : थानाध्यक्ष पवारा,रमेश कुमार मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चेंकिग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिये कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुँच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा दिया गया की पुलिस बल को अचानक सामने देख कर अपने असलहे से पुलिस बल को लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष पवारा द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाश ने फायर बन्द कर दिया गया। सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ बताया। पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 192/2024 धारा 109/3(5)/310(2)/317(3)/325 बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 193/2024 धारा 109/3(5)/310(2)/317(3)/325 बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 390/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 109(1)/125/3(5)/324(4) बीएनएस थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 389/2024 धारा 109(1)3(5)/317(2) बीएनएस थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 43/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ।
6. मु0अ0सं0 44/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ।
7. मु0अ0सं0 45/2025 धारा 25/27/3 आर्म्स एक्ट व 109(1)/351(3)/352 बीएनएस थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ।
8. मु0अ0सं0 88/2025 धारा 109/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी:-
1. एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर।
2. एक मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस ब्लैक कलर बीना नम्बर प्लेट।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष रमेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 प्रभुनाथ यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद शर्मा थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
4. हे0का0 सर्वेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
5. का0 रामनिवास यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
6. का0 संजय चौहान थाना पवारा जनपद जौनपुर ।
7. का0 धनंजय यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर ।

Hot this week

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती पूजन के बाद हुआ शुभारंभ 

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती...

Jaunpur : कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि...

Jaunpur News : शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से लादकर साथियों ने दी विदाई

 शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से...

Jaunpur News :इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10...

Topics

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!