- जयमाल पर पंखे की हवा को लेकर भिड़ गए घराती और बाराती, जश्न के बीच मौत का तांडव, एक युवक की मौत
- पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई शादी
जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में प्रतापगढ़ जनपद से आई बारात में घराती बाराती में पंखे के हवा का रुख अपनी तरह करने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें तीन बाराती घायल हो गए जिसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान एक की मौत हो गई ।मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जयमाल और शादी की रस्म पूरी कराई।
बरहूपुर गांव के राम कुमार मौर्य अपनी पुत्री खुशबू की शादी सुनील मौर्य पुत्र राम जी मौर्य निवासी भोजेमऊ प्रतापगढ़ जनपद में तय किया।गुरुवार को बारात आई और द्वारचार की रस्म पूरी हुई तथा सभी बाराती भोजन के बाद जयमाल स्टेज के पास गए उसी में कमल कुमार 30 वर्ष अपने तीन साथियों के साथ वहां गया और गर्मी के कारण चल रहा पंखा का रुख अपनी तरफ कर लिया और पहले से बीते घराती को यह बात नागवार लगी और कहासुनी फिर मारपीट में मामला बदल गया।मारपीट में कमल कुमार और उसके तीन साथी मारपीट में घायल हुए।एंबुलेंस द्वारा इन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान कमल कुमार की मौत हो गई।घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और जयमाल तथा उसके बाद शादी की रस्म पुलिस की मौजूदगी में अदा कराई।तथा सुबह लड़की की बिदाई भी हो गई।