- जौनपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार।
- खेतासराय पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमन्चा.315 बोर,2 खोखे, 1 मिस कारतूस.315 बोर व 1 मोटरसाईकिल बरामद
जौनपुर।जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में रात्रि करीब 3 बजे चौकी प्रभारी मानीकला शैलेन्द्र कुमार राय मय हमराह द्वारा सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी, कि तभी संदिग्ध मोटरबाइक सवार आज़मगढ़ की ओर से आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने चौकी प्रभारी के उपर मोटरसाइकिल चढाने का प्रयास किया और गाली देता हुआ तेज गति से मोटर साइकिल चलाकर मानी कला की तरफ भागने लगा। चौकी प्रभारी मय हमराह द्वारा उसका पीछा करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया मैं थानाध्यक्ष मय हमराह खेतासराय सरायख्वाजा बॉर्डर से भुडकुडहा गाँव होते हुए मानीकला की तरफ बढे की नियाज स्कूल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने अपने को दोनों ओर से घिरा देखकर नवीन प्लाट के रास्ते की ओर अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागा की अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हम पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा गया तो उसने अपने पास लिए हुए तमन्चे से हम पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से फायर किया गया जो मुझ थानाध्यक्ष के कान के पास से सनसनाते हुए निकल गई। हम पुलिस वालों द्वारा पुनः चेतावनी दी गई तो उसने फिर फायर किया कि अपने और अपने साथियों के आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया । नाम पता पूछने पर उक्त बदमाश ने अपना नाम मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव नि बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया।अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु पीएचसी सोंधी खेतासराय में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है अभियुक्त
मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव नि बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0-51/2023 धारा 323/506 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0-242/2024 धारा 392/411/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0-287/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0-102/25 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-थानाध्यक्ष रामाश्रय राय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2-उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी मानीकलां थाना खेतासराय, जौनपुर