जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल, एक महिला भी गिरफ्तार, गोमांस बरामद
खेतासराय(जौनपुर) । गोवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। शाहगंज थाना पुलिस ने 14 मई की रात करीब 10 बजे जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक गोवंश तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया।
चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोका तो उसने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर मोटरसाइकिल से गिरने के बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी शादाब के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया।
पूछताछ में सादाब ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी पशुओं को पकड़कर उनका मांस बेचते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जमदानीपुर गांव से रूबाना पत्नी नौशाद को गिरफ्तार किया। अन्य साथी नौशाद, पप्पू, दिलशाद, इरशाद फरार हो गए।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मौके से बरामद मोटरसाइकिल से 70 किलो गोमांस बरामद हुआ। वहीं महिला के पास से 50 किलो मांस बरामद हुआ। घायल आरोपी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतासराय और फिर जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया।
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सैयद हसन जाफर रिजवी, उप निरीक्षक चन्द्रभान यादव समेत पुलिस बल शामिल रहा।