जौनपुर में भीषण सड़क हादसा:अनियंत्रित बस पलटी, चार यात्री की मौत, कई यात्री घायल
जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखउवा हाईवे के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और राहत कार्य: घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन ने तत्परता दिखाई। एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
फिलहाल बस चालक की स्थिति व जिम्मेदारी को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।