जौनपुर में शिक्षा मित्र के इकलौते पुत्र की सड़क दुघर्टना में मौत से गांव में पसरा मातम
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी थानांतर्गत टक्टैया गांव निवासी उमाशंकर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह की रविवार की शाम सड़क दुघर्टना में प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली के टेउंगा गांव के पास मृत्यु हो गई। अनुराग जिस टेम्पों में बैठा था उसे स्कार्पियो ने टक्कर मार दी थी जिसमें अनुराग की मौत और सात लोग जख्मी हो गये थे। सोमवार की सुबह जैसे ही अनुराग का शव उनके गांव टक्टैया पहुंचा चारों तरफ चीख-पुकार मच गई जिससे गांव में मातम छा गया।पास पड़ोस के भी कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंच गए। अनुराग का चेहरा देख हर किसी की आंखें भर आईं।
अनुराग पांच बहनों में अकेला भाई था। उसके पिता उमाशंकर सिंह प्राथमिक विद्यालय भैसहा में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत हैं और माता साधना सिंह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। अनुराग प्रतापगढ़ अपने बहन के घर गया हुआ था।