द मर्सी क्लब ने मनाया पर्यावरण दिवस —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर द मर्सी क्लब ने आम जन मानस को जागरूक किया और बयालसी इंटर कालेज सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने कहा कि परि और आवरण से मिलकर पर्यावरण बना है जिसका मतलब चारों तरफ से घिरा हुआ है, नदी तालाब, पृथ्वी वायु, पौधे, पशु पक्षी आदि मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते है पर्यावरण मनुष्यों के साथ साथ पृथ्वी के सभी जीवो के जीवन पर प्रभाव डालती है अतः पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सबकी प्रथम जिम्मेदारी है अतः पौधरोपण अति आवश्यक हो गया है आज पेड़ो की कमी की वजह से पृथ्वी आग का गोला बन गई है जिसकी वजह से मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों की भी स्वस्थ जीवन दूभर हो गया है हम आम जन मानस से अपील करते है कि अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए साथ ही चेयरमैन ने कहा कि इस वर्ष क्लब के सदस्यों के माध्यम से 2100 पौधे लगाए जाएंगे क्लब सदस्य रतन लाल मौर्या ने पौधे लगाने का तरीका बताया उन्होंने कहा कि पौधे के बेस की चौड़ाई से दुगुनी चौड़ाई और गहराई वाला गड्ढा खोदे और नीचे की मिट्टी को ठीला करे तब पौध गड्ढे में डाले इससे पौधे आसनी से बढ़ेंगे उपस्थित डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गर्मी इतनी ज्यादा हो रही है कि आम जन मानस त्रस्त हो गया है पर्यावरण प्रदूषित होने की वजह से तमाम प्रकार की बीमारियां हो रही है हम सबको मिलजुलकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता करनी चाहिए और पौधरोपण के साथ साथ पौधों को समय भी देना चाहिए इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पौधरोपण करने का संकल्प लिया उक्त अवसर पर भुल्लन भारती, मुँगना देवी, सरिता, प्रेम बहादुर यादव, संजय,अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, सरोजा देवी आदि लोग रहे