बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र और दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैं।
अपने फिल्मी करियर में 16 फिल्मों में धर्मेन्द्र ने जया प्रदा के साथ काम की हैं। एक समय पर जया प्रदा और धर्मेन्द्र की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते थे। वही हाल ही में धर्मेन्द्र की मुलाकात अभिनेत्री जया प्रदा से हुई। जया प्रदा से मिल कर धर्मेन्द्रर की खुशी का ठिकाना ना रहा है। मिलने के बाद धर्मेन्द्र ने जया प्रदा संग सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करी है। तस्वीर शेयर करके धर्मेन्द्र ने बताया कि वे खुश हैं। बीते शनिवार को धर्मेन्द्र से मिलने उनके घर पहुंची थी जया प्रदा। काफी समय बाद दोनों ने मुलाकात किया। इस दौरान दोनों ने एकसाथ तस्वीर भी खिचवाई। तस्वीर में दोनों ही दिग्गज स्टार बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वही अब धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर जया प्रदा संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करी है। तस्वीरों को शेयर करके धर्मेन्द्र ने लिखा कि मेरी प्यारी को-स्टार जया प्रदा, आज अपने मित्रों के साथ मुझसे मिलने आईं। मैं उन सभी को देखकर बेहद खुश हूं। इस कैप्शन के साथ धर्मेन्द्र ने रेड हार्ट वाला इमोजी भी दिया।