बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों वॉर 2 फिल्म के वजह से सुर्खियों में है़।

यह फिल्म 2019 में आई वॉर की सिक्वल हैं। वॉर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। लेकिन इसबार वॉर 2 में टाइगर नहीं हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। फिल्म में एनटीआर विलेन के रोल में दिखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 की शुटिंग खत्म कर दिया हैं। रिलीज के लिए तैयार है यह फिल्म। अगस्त महीने में रिलीज़ होगी यह फिल्म। वही रिलीज़ से पहले फिल्म का एक अहम सीन लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है यह सीन। वाइआरएफ की स्पाई फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के एक सीन में ऋतिक एक जापानी मठ में विलेन के साथ जबरदस्त तलवारबाजी करते हुए भी नजर आएंगे। यह सीन बहुत ही शानदार है। हॉलीवुड लेवल का है यह सीन। और अब यही सीन ऑनलाइन लीक हो गई हैं। हालांकि लीक होने से फिल्म को फायदा ही होने वाली है। क्योंकि इस जबरदस्त तलवारबाजी की सीन ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस जबरदस्त सीन की शुटिंग मुम्बई में हुई थी। मुम्बई में जापानी मठ का सेट बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह सीन फिल्म में ऋतिक के किरदार की ग्रैंड एंट्री की है।