मां बनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काम पर लौट आई हैं।
दीपिका को इन दिनों बड़ी-बड़ी फिल्मों का ऑफर मिल रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ खान के किंग के लिए दीपिका को कास्ट किया गया हैं। दीपिका को कास्ट करने के लिए शाहरुख ने किंग की कहानी में बदलाव किया हैं। वही अब खबर आ रही है कि प्रभास के फिल्म के लिए भी दीपिका को कास्ट किया गया हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों फौजी के शुटिंग में व्यस्त हैं। फौजी के साथ-साथ प्रभास द राजा साहब फिल्म की भी शुटिंग करनेवाले हैं। इन दो फिल्मों की शुटिंग खत्म करने के बाद प्रभास स्पिरिट के शुटिंग में शामिल होनेवाले हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनेगी स्पिरिट। कुछ महीनों में ही इस बिग बजट फिल्म की शुटिंग शुरू होगी। इसी बीच प्रभास और वांगा के स्पिरिट में दीपिका की एंट्री हुई हैं। स्पिरिट के मुख हीरोइन के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने पहले वांगा और प्रभास के स्पिरिट को रिजेक्ट किया था। लेकिन अब दीपिका 20 करोड़ फीस लेकर इस फिल्म को करने जा रही हैं। हालांकि पहले दीपिका ने फीस के लिए फिल्म को रिजेक्ट नहीं किया था। दरअसल प्रैग्नेंसी के वजह से दीपिका ने पहले फिल्म को रिजेक्ट किया था। फौजी के शुटिंग के दौरान प्रभास को चोट लगी थी। चोट के वजह से स्पिरिट की शुटिंग पोस्टपोन किया गया। शुटिंग पोस्टपोन होने पर वांगा ने फिर से दीपिका को फिल्म में रोल ऑफर किया। इसबार दीपिका ने फिल्म को हां कह दिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका स्पिरिट से मोटी फीस लेनेवाली हैं। स्पिरिट से 20 करोड़ रुपया फीस लेंगी दीपिका।