लखनऊ में आयोग की बैठक में मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष ने ऐसा क्या कहा कि मड़ियाहूं का बढ़ा सम्मान

  • लखनऊ में आयोग की बैठक में मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष ने ऐसा क्या कहा कि मड़ियाहूं का बढ़ा सम्मान

जौनपुर जिले की मड़ियाहूं नगर पंचायत की प्रथम नागरिक अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने लखनऊ में आयोजित 16वीं केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक का अपनी नगर की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए मड़ियाहूं नगर की मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। जिससे आयोग के मानचित्र पटल पर मड़ियाहूं अव्वल रूप में देखा गया।
16वां वित्त आयोग की बैठक में कितने नगर निकाय महापौर शामिल हुए
आयोग की बैठक में भारत सरकार के एवं 16 वां वित्त आयोग के अध्यक्ष के साथ नगर पंचायत मड़ियाहूं की अध्यक्ष रुकसाना कमाल एवं अन्य समुचे प्रदेश से नौ महापौर बैठक में शामिल हुए। बैठक में सभी माननीयों ने अपनी-अपने निकायों एवं प्रदेश सरकार का पक्ष आयोग के सामने रखा। लेकिन मड़ियाहू की अध्यक्ष ने 3 मिनट में आयोग के समक्ष अपने पक्ष को मजबूती से रखते हुए मड़ियाहूं नगर का नाम रोशन किया। यह बैठक 4 जून को लखनऊ में संपन्न हुआ।
नगर अध्यक्ष और रुकसाना ने आयोग के सामने क्या कहा!
16वीं केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा आयोजित बैठक में नगर अध्यक्षरुकसाना कमाल ने कई बिंदुओं पर बेबाकी से अपनी बात आयोग के सामने रखी। आयोग ने नगर अध्यक्ष को बोलने के लिए 3 मिनट का समय दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हम नगर पंचायत में जबसे निर्वाचित हुई जनहित से जुड़ी हुई समस्याएं व्याप्त थी जिन्हें दूर करने में 15 वां वित्त आयोग की धनराशि काफी सहायक सिद्ध हुई। जिससे मड़ियाहूं नगर के करीब 30,000 नागरिक लाभान्वित हुए। यह हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। नगर अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए यह भी बताई कि केंद्रीय वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका प्रमुख कार्य केंद्रीकरण का त्रिस्तरीय संस्थाओं को विकास कार्य किए जाने हेतु अनुदान का अनुपात की संस्तुति करना है। जिसके तहत केंद्रीय वित्त आयोग ने निकायों में जनहित कार्यों को करने में खूब सहयोग किया।


नगर अध्यक्ष ने मड़ियाहूं नगर के विकास को किस रूप से प्रदर्शित किया!
नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने मड़ियाहू नगर में विकासात्मक गतिविधियों का एक-एक कार्यों का आयोग के सामने अवलोकन कराया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण, महिलाओं हेतु 10 सीट का पिंक शौचालय निर्माण, बंधन योजना, ऐतिहासिक स्थलों के जिर्णोद्धार एवं सौंदरीयकरण, यज्ञशाला, सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, कान्हा गौशाला, बेसहारा पशु आश्रय योजना को शैड, गार्ड रूम, स्ट्रीट लाइट समेत निकाय सीमा अंतर्गत स्थित तालाबों की संरक्षण व सौंदर्यीकरण समेत सरकार के अन्य योजनाओं पर बारी-बारी से प्रकाश डाला।
15वीं वित्त आयोग की धनराशि पर तत्कालीन जिलाधिकारी की अध्यक्ष ने क्यों किया तारीफ
15 वें वित्त आयोग द्वारा प्राप्त धनराशि से नगर पंचायत में कौन-कौन से कार्य कराएं गये उसकी भी नगर अध्यक्ष ने भी बेबाकी से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन श्रीमान जिलाधिकारी के अथक प्रयास से नगर की समीप निःशुल्क भूमि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपलब्ध कराया गया। जो आज बखूबी काम कर रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कारण निकाय के लगभग 35,000 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है। इसके अलावा कूड़ा उठाने के लिए जेसीबी मशीन व्यायामशाला ओपन जिम से जनता के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने इस पर भी प्रकाश डाला।
नगर अध्यक्ष ने नगर के विकास के लिए 16वें वित्त आयोग से धनराशि की किया मांग!
नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने बारीकियों से अपनी बात मनवाने के लिए आयोग से कहा कि नगर के लिए हरित ऊर्जा जैसी योजना की आवश्यकता है जिसमें स्ट्रीट लाइट, कार्यालय, सबमर्सिबल पंप जो सौर ऊर्जा से चलती हो उसकी आवश्यकता है। उन्होंने करीब 35,000 की जनसंख्या वाले नगर पंचायत में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 20 करोड़ की मांग करते हुए आयोग के सामने अपनी बात रखी। इसके अलावा आए दिन बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए और इस पर कार्य करने के लिए बजट की प्रावधान बनाने की राय भी दिया।
नगर अध्यक्ष रुकसाना ने मड़ियाहूं नगर वासियों के लिए क्यों किया आभार प्रकट!
आपको बताते चले की प्रदेश भर में लखनऊ के पूर्वी छोर पर स्थित नगर निकाय की बात करें तो मड़ियाहूं नगर पंचायत की अध्यक्ष रुकसाना कमाल को 16वीं वित्त आयोग की बैठक में शामिल होने का अकेले सौभाग्य प्राप्त हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष मानती है कि यह चमत्कार मड़ियाहू नगरवासियों के आशीर्वाद से मिला। आयोग ने अपने मंच पर नगर अध्यक्ष रूकसाना को 3 मिनट का मौका अपना पक्ष रखने के लिए देकर मड़ियाहूं के नगर वासियों के सम्मान को भी आयोग ने बढ़ाने का काम किया। 3 मिनट में नगर अध्यक्ष ने अपनी बात नगर की विकास और उसको उन्नतशील एवं प्रगतिशील बनाने के लिए शालीनता और सारगर्भिता से रखते हुए आयोग के मंच को गौरवान्वित करने का काम किया।

Hot this week

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur : शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी, पंकज जयसवाल बनीं तहसील अध्यक्ष

शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी,...

Topics

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur News:विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन —

विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन --- रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!