सामु.स्वा.केन्द्र रामपुर में प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी किया निरीक्षण।
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पर चल रहे आकांक्षात्मक विकासखंड के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण दौरान मंगलवार को दोपहर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डा. लक्ष्मी सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित ए.एन.एम. को प्रशिक्षित भी किया गया। चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण प्रथम त्रैमास में हो, और गर्भावस्था के दौरान उनकी चार बार मुफ्त जांच हो, सभी प्रसव संस्थागत हो एवं सभी 30 वर्ष से बड़े लोगों का बीपी एवं शुगर की जांच हो, तथा सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये।
इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर प्रभात कुमार यादव, समस्त स्टाफ, एएनएम एवं आशा उपस्थित रही।