सेना के शौर्य एवं पराक्रम को स्कूल के बच्चे एवं समस्त शिक्षकगण ने दिया सलामी
जौनपुर।केराकत क्षेत्र के छितौना स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रातः भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं धैर्य को हमारी आन बान शान तिरंगे के नीचे सलामी देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमें स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है गाने पर तिरंगे को लहराते हुए सलामी देकर भारत माता की जय एवं जय हिंद जय भारत के जयघोष लगाये। इस अवसर पर नन्हे मुन्हें बच्चों के अन्दर देशभक्ति की भावना देखते बन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल,पंकज मौर्य, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, शिवम् शुक्ला,दिव्यांशु गुप्ता, किशन गुप्ता, सौभाग्य जायसवाल, मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, किरन पाल, पूजा यादव,नूर फात्मा, मीना मौर्या, नेहा सेठ,अंतिमा यादव, पूजा यादव, रेनू यादव समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें|