जौनपुर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत :ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जौनपुर।सुजानगंज क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौकेपर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी करन (21) पुत्र फुली कन्नौजिया शनिवार की सुबह सराय बीका से सुजानगंज की तरफ बाइक से आ रहे थे। उमरपुर गांव के पास पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने जोरदार टक्टर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। युवक किसी शादी से वीडियो रिकॉर्डिंग करके लौट रहा था। युवक दो भाइयों में बड़ा था और कैमरामैन था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को भी कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।






