- दादा के स्मृति में लगाया गया पौधा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के कनुवानी गांव के पिंडारी निवासी डा.धर्मेन्द्र कुमार यादव के 105 वर्षीय दादा स्व.रामदुलार यादव का निधन बीते 25 जून को होने के उपरांत सोमवार को उनकी स्मृति में पौध रोपण किया गया।तत्पश्चात श्रध्दांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें डा.धर्मेंद्र, डा.स्वाती यादव,रवि यादव, पवन यादव, अमन यादव गोलू व परिवार के लोगों ने स्व.रामदुलार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी।और उनकी स्मृति में उनके पुत्र उमाशंकर यादव,रमाशंकर यादव, अभिमन्यु उर्फ मन्नु यादव, जयशंकर यादव, हरिशंकर यादव ने एक-एक पौधा लगाया।और कहा कि इसका उद्देश्य दिवंगत आत्मा को याद करना और सम्मान देना है ।ताकि आने वाली पीढी इन पौधों के माध्यम से उन्हें याद करे। यह पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की पहल भी है।