- कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अजय राय ने साधा योगी सरकार पर निशाना
जौनपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बलात्कार, हत्या, डकैती और छिनैती की घटनाओं पर योगी सरकार अंकुश लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षकों की नौकरियों के अवसर खत्म किए जा रहे हैं, जिससे पढ़ा-लिखा नौजवान हताश और बेरोजगार होता जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूंजीपतियों की कठपुतली बन चुकी हैं। ये सरकारें आमजन की जेब पर डाका डालकर चंद उद्योगपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही हैं।
राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का आह्वान
अजय राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की जनता आज राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। ऐसे में हर पदाधिकारी का यह कर्तव्य है कि वे घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएं और इस फासिस्ट सरकार को सत्ता से हटाकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करें।
समारोह के दौरान अजय राय ने जिले और शहर की कांग्रेस कमेटियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा और सभी को संगठन के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्यबोध की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष (संगठन प्रभारी) राकेश मिश्रा ने किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ खान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेटर श्रीमती मंजू संत, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी चौहान, रामचंद्र मिश्र, पंकज सोनकर, सुधाकर तिवारी एवं राजेश कुमार राकेश सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीगण
इस अवसर पर विनय तिवारी,अनिल सिंह, अनिल दुबे ‘आज़ाद’, देवेंद्र मिश्रा, राकेश सिंह डब्बू, अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, उस्मान अली, अमित तिवारी, संतोष गिरी, लाल प्रकाश पाल, शाहनवाज़ मंजूर सभासद, अश्विनी मौर्य, अब्यूजर शेख, अमित मिश्रा, वरुण शंकर चतुर्वेदी ‘रिंकू जी’, निशु मौर्य, रितु चतुर्वेदी, मोहम्मद ताहिर, एडवोकेट अजीमुद्दीन शेख, एडवोकेट अभिनव सिंह सनी, एडवोकेट अजय सोनकर, बिलाल नदीम, शब्बू भाई, आमिर कुरैशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।