- शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से लादकर साथियों ने दी विदाई
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय बभनियांव के परिसर में शुक्रवार को विद्यालय से सेवानिवृत्त हुये शिक्षामित्र कृष्ण मोहन मालवीय की विदाई शिक्षकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर की। विद्यालय परिसर में पधारे खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेट कर उन्हें विदाई दी और उनसे भविष्य में भी अनौपचारिक रूप से बच्चों में शिक्षा की अलख जगाते रहने को कहा।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आये विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ‘ फन्टू ‘ ने कहा कि सेवा में आने पूर्व से मैं और मेरा परिवार मालवीय जी से जुड़ा था और सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी जुड़ा रहेगा।
इससे पूर्व विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से आये शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मालवीय जी के विद्यालय के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। अपने सम्बोधन में मालवीय जी भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि पिछले 19 वर्षों में जो मान सम्मान विद्यालय परिवार ने उन्हें दिया वह उसे आजीवन भुला नहीं पायेंगे। अप्रैल 2006 में शिक्षा मित्र पद पर नियुक्त होने से पहले वर्ष 1986 से वर्ष 2000 तक अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशक पद पर सेवा दे चुके थे।
विदाई समारोह के मंच का संचालन सहायक अध्यापक आदेश कुमार पाण्डेय ने किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार दूबे ने कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में अजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह,अनुज सिंह, राहुल सिंह, सुनील कुमार मणि त्रिपाठी, आलोक पाण्डेय, आनन्द प्रकाश सिंह,धनेश मौर्य, विरेन्द्र यादव,रामजी यादव, रचना दूबे, राजेन्द्र यादव,रामसजीवन, साधना, मूलचंद, फूलचंद, अजय यादव,दीपिका, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रही।