पाकिस्‍तान ने श्रीनगर अमृतसर समेत 15 शहरों में भारतीय सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश, भारत ने नाकाम किए मंसूबे,

पाकिस्‍तान ने श्रीनगर अमृतसर समेत 15 शहरों में भारतीय सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश, भारत ने नाकाम किए मंसूबे,

पाकिस्तान ने 07-08 मई 2025 की रात को ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की

हालांकि, भारतीय सेना ने इन हमलों को यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं. आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है.

भारत का पलटवार

भारत ने इस हमले का जवाब उसी अंदाज़ में, उतनी ही तीव्रता के साथ और उसी क्षेत्र में दिया है. आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया. खबर है कि लाहौर का एक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया है.

आपको बता दें, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य मुख्यालय को निशाना नहीं बनाया था और अब भी भारत का मकसद युद्ध को बढ़ाना नहीं, बल्कि जवाब देना है.

LOC पर फिर गोला-बारूद की बौछार

सीमा पर भी फायरिंग लगातार हो रही है. कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर, राजौरी जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान ने मोर्टार और हैवी आर्टिलरी से गोलीबारी की है. इस नापाक फायरिंग में 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

भारत ने दिया करारा जवाब

भारत का संदेश साफ है “हम escalation नहीं चाहते, पर जवाब देना आता है” भारतीय सेना ने दोबारा साफ किया है कि भारत युद्ध नहीं चाहता. लेकिन अगर उसकी सैन्य ठिकानों या नागरिकों पर हमला होता है, तो भारत जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा. यही वजह है कि एलओसी पर पाकिस्तान के गोला-बारूद का जवाब जम कर दिया जा रहा है.

Hot this week

Jaunpur News:समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी-

समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी- रिपोर्टर...

Jaunpur News:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधानपति व हल्का लेखपाल द्वारा जबरन लगवाया गया खड़ंजा

Jaunpur News:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधानपति व हल्का लेखपाल...

Topics

Jaunpur News:समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी-

समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी- रिपोर्टर...

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!