- जंघई रेलवे स्टेशन पर चला संघन चेकिंग अभियान
जौनपुर।जंघई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। थाना अध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर जंघई रेलवे स्टेशन पर पैदल गस्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।
थाना अध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल ने जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव और आरपीएफ के यस आई नागेन्द्र सिंह के साथ मिलकर प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में पैदल गस्त की। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल ने कहा कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। यस आई मुन्नीलाल कनौजिया ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।