Jaunpur:मछलीशहर बामी प्रमुख मार्ग पर महाराणा प्रताप जयंती मातृभूमि स्वाभिमान दिवस धूमधाम से मनाया गया

मछलीशहर बामी प्रमुख मार्ग पर महाराणा प्रताप जयंती मातृभूमि स्वाभिमान दिवस धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट-निशांत सिंह

जौनपुर।मछली शहर बंधवा कुंवरपुर मार्ग पर महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार बामी पर अतिथियों ने महाराणा प्रताप जी के जन्म जयंती के अवसर पर मूर्ति पर माला पहनाकर नमन किया


धूमधाम से जयंती मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशर ने कहा महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई परंतु स्वाभिमान से समझौता नहीं किया उनके पदचिन्हों पर ही आज राष्ट्र वर्तमान परिस्थिति में एक साथ खड़ा होकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शतरुद्र प्रताप ने कहा महाराणा प्रताप ने किसी एक जाती नहीं अपितु पूरे हिन्दू समाज के लिए शौर्य और वीरता के प्रतीक हैं उन्होंने कहा कि इतिहास में महाराणा प्रताप की वीरता के बारे में हमें न पढ़ाकर मीना बाजार लगाने वालों को महान बताया गया इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी महाराणा प्रताप के जीवन और उनके शौर्य पर प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम का आयोजन प्रताप सेवा समिति के द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि डा.अजय कुमार सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा मछलीशहर व शतरुद्र प्रताप रहे।इस मौके पर संजीव सिंह, अंजू सिंह, अभिषेक सिंह,सौरभ सिंह,मयंक सिंह, आशीष कुमार,विवेक सिंह ,दिनेश सिंह, हनुमंत पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंह , महेश चौरसिया मंडल अध्यक्ष भाजपा, स्कंध पटेल,सत्यप्रकाश सिंह दिनश सिंह शैलेश गिरी रमेश तिवारी,जज सिंह अन्ना,शैलेन्द्र सिंह ,चंद्रसेन गिरी , डॉ विकास पाल,रमेश तिवारी,सियाराम पाल आदि उपस्थित रहें ।।

Hot this week

Jaunpur News:समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी-

समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी- रिपोर्टर...

Jaunpur News:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधानपति व हल्का लेखपाल द्वारा जबरन लगवाया गया खड़ंजा

Jaunpur News:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधानपति व हल्का लेखपाल...

Topics

Jaunpur News:समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी-

समाज सेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी- रिपोर्टर...

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!