जौनपुर में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, थाने में हुआ समझौता

जौनपुर में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, थाने में हुआ समझौता

शाहगंज,जौनपुर।किसी शायर ने कहा की ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के पार जाना है।कुछ ऐसा ही मामला नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती का ग्राम गढाना थाना खुटहन निवासी शुभम उर्फ शिवम से शोसल मीडिया के ज़रिए एक दूसरे से सम्पर्क में आये और धीरे धीरे काफी नजदीकियां बढ़ने लगी।समय बीतने के साथ साथ दोनों एक दूसरे से छुप छुपाकर मिलने लगे।जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो इनपर बंदिशें लगने शुरू हो गए।मगर दोनों के ऊपर प्यार का बुखार इस कदर हावी था की वो किसी भी तरह से अलग होने को तैयार नही हुए।और फिर दोनों प्रेमी युगल एक बिना घर से बताए कोर्ट मैरिज कर लिया।

जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो शनिवार को मामला थाना पहुंच गया।जहां कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों और युवक-युवती के बालिग और कोर्ट मैरिज के सर्टीफीकेट के आधार पर दोनों पक्षों को समझा बुझाया।और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से पुलिस के समक्ष सुलह कर लिया।एवं पुलिस ने लड़के पक्ष को हिदायत दिया की लड़की की तरफ से एक कोई शिकायत आती है विधिक कार्यवाई की जाएगी।अंततः लड़का पक्ष लड़की को थाने से विदा कर अपने घर ले गया।

Hot this week

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक...

अनूपपुर जिले में नगर-नगर गांव-गांव हर घर तिरंगा व...

Topics

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक...

अनूपपुर जिले में नगर-नगर गांव-गांव हर घर तिरंगा व...

जिला खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर 03 वाहन जब्त

जिला खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!