जौनपुर में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक को मारी गोली,घायल

जौनपुर।केराकत नगर के बाईपास पर कुछ बाइक सवार बदमाशो ने एक आटो चालक को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया। जब आटो चालक एक रिजर्व भाड़ा लेकर सवारी लेने बाबतपुर वाराणसी जा रहा था। बताते हैं कि जनपद आजमगढ़ के देवगांव थानान्तर्गत ग्राम पैड़हा चेवार निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र हीरालाल यादव 22 गुरुवार को सायंकाल पौने 6 बजे अपना आटो लेकर किसी रिजर्व भाड़े पर सवारी लेने बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहा था कि केराकत नगर में मछली मार्केट के पास किसी वाहन से टच हो गया। जिससे उसकी तूं तूं मैं मैं हुई। उसके बाद जब आटो चालक अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुआ तो मनियरा मोड़ से 50 मीटर पूर्व ही स्थित दुल्हन घर फर्म की कपड़े की दुकान सामने पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार कुछ बदमाश पहुंच कर लक्ष्य साधकर असलहे से गोली चला दिया। जो आटो चालक के बांऐ हाथ को चीरते हुए सीने से टच करते दाहिने हाथ को भी चीरते हुए बाहर निकल गयी। बताते हैं कि आटो में एक कोई यात्री बैठा था बदमाशों ने उसका चेन छीनने लगे और वह अपनी जान बचाने के लिए दुल्हन घर वाली कपड़े की दुकान में घुस गया। बदमाशों ने दुकान में भी घुसकर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद बदमाश भाग गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोली से घायल आटो चालक को सी एच सी केराकत ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। तथा दुकान में लगे सी सी कैमरे का फुटेज लेकर छान बीन कर रही है।

Hot this week

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक...

अनूपपुर जिले में नगर-नगर गांव-गांव हर घर तिरंगा व...

Topics

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का औचक...

अनूपपुर जिले में नगर-नगर गांव-गांव हर घर तिरंगा व...

जिला खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर 03 वाहन जब्त

जिला खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!