प्रेम जाल में फसाकर लड़की को भगाने वाले आरोपी को डेढ़ घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को गांव के ही रिश्तेदार ने शादी का झूठा वादा कर प्रेम में फसा कर घर से कही ले जा रहा था परंतु इसकी सूचना थाना प्रभारी को लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 1:30 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्तेदार आरोपी युवक दीपक कुमार पुत्र चिंतामणि निवासी सजई कला थाना पवारा का बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को प्यार हो गया। आरोपी मंगलवार को दोपहर में लड़की को भगा कर कही जा रहा था परन्तु इसकी सूचना थाना प्रभारी राजेश यादव को लग गई थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए 1:30 घंटे के अंदर बारीगांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछने पर बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बीएनएस 137(2),87 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।






