जाओ जी लो अपनी जिंदगी..पति ने रोते-रोते शख्स को सौंप दी पत्नी,जौनपुर में पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, किया विदाई
यूपी के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का हाथ दूसरे शख्स के हाथ में दे दिया.
जिले के सुइथाकला ब्लाक में उदारता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए जहां पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके आशिक से करवा दिया।
पति ने पत्नी के प्रेम संबंध को पवित्र रिश्ते का रुप देकर खुद को अलग करते हुए मंदिर में पत्नी की उसके प्रेमी संग सात जन्मों की शपथ दिलवाकर विदा कर दिया।
सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर ये अनोखा नजारा देखने को मिला। पति ने भीगी आंखों से दोनों को खुश रहने का आशीर्वाद देते हुए विदा कर दिया। उसके इस त्याग को देखकर अनायास ही लोगों के जुंबा पर प्यार की असली परिभाषा त्याग की याद आ गया। लगभग दो साल पहले चौकी सराय मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी खेतासराय थाना क्षेत्र की युवती के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी।
युवती दूसरे युवक के प्रेमजाल में रहकर अपनी एक अलग दुनिया बसाने का सपना लिए उससे बातें किया करती थी। शादी के बाद दोंगा में विदाई होने के बाद ससुराल में कुछ समय रहने के बाद मायके गई और वहीं से अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई।
किसी तरह से पति पुनः अपने घर ले आया, पर यहां न रहने की बात कहते हुए मर जाने की धमकी पर उसे अपने साथ पति नोएडा लेकर चला गया। लेकिन वह पति के ड्यूटी पर जाने के बाद प्रेमी से फोन पर बातें किया करती थी। अंततः उसके इस प्रेम प्रपंच से तंग आकर पति ने सोमवार शाम नोएडा से पत्नी को साथ लाकर प्रेमी को मंदिर पर बुलवाया और दोनों की शादी करा दी।
शादी के बाद पति ने अपनी भीगी आंखों से दोनों को विदा कर दिया। लोग पत्नी के प्रति उसके प्यार और त्याग की जहां सराहना करते दिखे, वहीं विवाहिता को कोसते रहे।