- इलाज के दौरान हुई बुजुर्ग की मौत।
- मौत की खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम।
जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर बाजार के पास बीती देर शाम अपने दुकान के सामने रोड पर खड़े एक बुजुर्ग को ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार जायसवाल पुत्र स्व 0 राजाराम जायसवाल उम्र करीब 61 वर्ष प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पुरऊपुर बाजार स्थित अपने दुकान पर सुबह गया था। देर शाम अपने दुकान के सामने खड़ा था उसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घायल बुजुर्ग कृष्ण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है।