Jaunpur:ग्रामीण पत्रकारों के रहनुमा थे बाबू बालेश्वर लाल: संजय अस्थाना

  • ग्रामीण पत्रकारों के रहनुमा थे बाबू बालेश्वर लाल: संजय अस्थाना
  • जौनपुर के पत्रकारों ने ग्रापए के संस्थापक बालेश्वर लाल की मनायी 38वीं पुण्यतिथि।

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार संघ भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई जहां उपस्थति पत्रकार बंधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये संस्थापक के प्रति स्वरांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित कलमकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि बाबू जी अपने निश्चय के धनी व्यक्ति थे। यदि किसी बात का विरोध कर लेते तो चाहे कुछ भी हो जाय, उससे हारने का नाम नहीं लेते थे और अनीति और अन्याय तो उन्हें किसी भी दशा में पसंद नहीं था। वह अपनी लेखनी के बल पर हमेशा अन्याय, अत्याचार और शोषण की नीति का विरोध करते रहे। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के गांव जाकर उन्हें संगठन से जुड़ने का आह्वान किया करते थे। वह बहुत भावुक और उदार प्रकृति के व्यक्ति थे। उनकी बातों का असर पत्रकारों पर तुरंत पड़ता था।
इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के समाचार को प्रकाशित करने का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के जिम्मे रहता है। प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में संवेदनशीलता रहती है। मानव मन में बसी इस संवेदना को स्वाभाविक रूप से उदिप्त करने से सेवा की मानसिकता का निर्माण होता है। वहीं सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खरे ने कहा कि बालेश्वर जी कहा करते थे कि उसका व्यवहार ही बड़े महत्व का है। अपने व्यवहार द्वारा असाध्य को साध्य किया जा सकता है। वह तो कार्य में प्राण फूंकने की संजीवनी है। यह हमारे दया भाव से नहीं, कर्तव्य भाव से हो, यही जीवन की दिशा है।


महामंत्री लक्ष्मी नारायण मौर्या ने कहा कि बाबू जी एक जुझारू व्यक्तित्व के साथ कर्मठ पत्रकार भी थे। पत्रकारिता क्षेत्र के प्रगति पर गर्व करते हुए उन्होंने पत्रकार की महत्वाकांक्षा का परिणाम बताया है। साथ ही आशा भी व्यक्त किया कि यदि उसकी यही प्रगति निर्बाध गति से जारी रही तो एक न एक दिन ग्रापए भारतवर्ष का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन हो जाएगा। संरक्षक श्याम रतन श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति के पास यदि पुरुषार्थ विवेकशीलता, एकाग्रता है तो वह निश्चित ही पत्रकारिता के बगिया को सजाने एवं संवारने में समर्थ हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों में राष्ट्र प्रेम भावात्मक एकता,राष्ट्रीय एकता लोक कल्याण की भावना मानव मूल्यों की स्थापना लेखनी की सत्यता प्रेम की भावना आदि का संदेश दिया है। पत्रकार संगठन की पहली बैठक 8 अगस्त 1982 को उनके आवास गड़वार में उनके आवास पर मात्र 7 पत्रकारों की मौजूदगी में हुई थी।
कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर राज कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, आनंद सिंह, अजित सिंह, अजित बादल, जुबेर अहमद, संजय चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, सुनील सिंह, संदीप यादव, मेवा लाल यादव, गोरख सोनकर, जितेंद्र दुबे, रोहित चौबे, अरुण श्रीवास्तव चन्द्र शेखर यादव, तबरेज नियाजी, पंकज प्रजापति सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Hot this week

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Topics

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!