Jaunpur,देशी शराब की दुकान से गल्ले में रखा पैसा चोरी,चोरी करते हुए चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद, देखे वीडियो
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह में स्थित देशी शराब की दुकान से गल्ले में रखा पैसा चोरी करने की घटना सीसी टीवी कैमरे में हुआ कैद। पुलिस वीडियो के आधार पर कर रही जांच।
निगोह – मियाचक मुख्य मार्ग पर स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकान है। इस दुकान में रात लगभग 02:20 मिनट पर दीवार में बने झाकी के सहारे एक डंडे का कैचा बनाकर पहले शराब के कार्टून के पास रखे गल्ले की कुंडी खोल देता है। उसके बाद मेन दरवाजे के सामने लगे खिड़की को खोल कर उसी डंडे से गल्ले को खिड़की तक ले आया उसके बाद उसमें रखे सारे पैसे दोनों हाथों से निकाल कर गल्ला खाली कर देता है। शराब के दुकानदार की माने तो उसमें लगभग 60 हजार से अधिक रुपए थे। जो कि कल शाम देशी व बियर दोनो का हिसाब कर एक में ही पैसा रख दिया गया था। जो कि बेखौफ चोर मेन रोड से चोरी कर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना पीड़ित दुकानदार ने थाने पर दे दिया है।