- बेटी को परेशान करता था युवक इसलिए कर दिया हत्या ,आठ घंटे के भीतर पुलिस टीम ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। सिकरारा थाना अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास परीक्षा देने जा रहे बी फार्मा छात्र अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी, सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
मृतक के मां गीता देवी की तहरीर पर मनोज यादव के विरुध्द हत्या की धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमो का गठन किया गया था पुलिस टीम के प्रयास से मनोज यादव की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्त से पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ व परेशान करता था इसी कारण गुस्से मे आकर मेरे द्वारा यह घटना कारित की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू तथा मो0सा0 बरामद किया गया।