Jaunpur:भारतीय कुश्ती संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष बने नीरज पहलवान, क्षेत्र में खुशी की लहर
केराकत। क्षेत्र के ग्राम गोबरा निवासी और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरज पहलवान को भारतीय कुश्ती संघ, उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रविवार दोपहर जैसे ही उनके मनोनयन की सूचना क्षेत्र में पहुँची, कुश्ती प्रेमियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि इण्डियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक बैठक में सर्वसम्मति से नीरज पहलवान को उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव लालजी यादव, अध्यक्ष रामाश्रय यादव समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
नीरज पहलवान के गृहग्राम गोबरा में जैसे ही यह सूचना पहुँची, बधाई देने वालों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि नीरज पहलवान ने सदैव कुश्ती और खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है।
स्थानीय युवाओं ने भी उनके मनोनयन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने में नई राह मिलेगी।