वरिष्ठ नागरिक संगठन ने कराया क्षेत्र वासियों का नेत्र परीक्षण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—-। वरिष्ठ नागरिक संगठन ने कराया क्षेत्र वासियों का नेत्र परीक्षण प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार खालिसपुर खुर्द हड़िया बाबा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल हरहुआ की टीम पहुंच कर वरिष्ठ नागरिक संगठन के सहयोग से लगभग सौ महिला एवं पुरुषों का सफल नेत्र परीक्षण डॉ देवआशीष विजन टेस्ट दिव्या लैब टेक्नीशियन वरुण रॉय कैंप प्रभारी गणेश संकेत यादव ने किया। इस अवसर पर कुटीर संस्थान के व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान करना ही पूज्यनीय होता है। व्यक्तियों का जीवन चार चरणों से होकर गुजरता है। समाज में वरिष्ठ नागरिको को सम्मान और आदर की दृष्टि से देखा जाता है क्योंकि वे जीवन के अनुभवों से समृद्ध होते हैं और युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. वे ज्ञान का भंडार होते हैं, जो जटिल समस्याओं से निपटने में मदद करते। इस अवसर पर प्रोफेसर धरणीधर दुबे पूर्वकुलपति बंशगोपाल सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, रामआसरे विश्वकर्मा प्रबंधक, ब्रह्मदेव दुबे पूर्व वारंट ऑफिसर, त्रिलोकी नाथ मिश्र ,डॉ विजय मौर्य ,ओम प्रकाश, चंद्रभूषण दुबे ,धर्मेंद्र दुबे, बुझारत विश्वकर्मा, प्रहलाद, शशांक चतुर्वेदी, उपेंद्र दुबे, सुभाष मिश्र ,राजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार मिश्र ने किया।