- शव की आंशका पर पहुंची पुलिस,बोरी में मिला कुत्ते का शव
रिपोर्ट-निशांत सिंह
Jaunpur:पवांरा थानांतर्गत बामी गांव में नहर के पुल के पास दो बोरियों में कुछ सामान पड़ा हुआ था। शनिवार को सड़क से गुजर रहे राहगीरों को बोरी से दुर्गन्ध आने पर शंका हुई। ग्रामीणों ने पवांरा थाने पर इसकी सूचना दी। थाने से आई पुलिस ने जब ग्रामीणों की मदद से पहली बोरी खोली तो उसमें कुछ पुराने कपड़े थे और जब दूसरी बोरी खोली तो उसमें एक कुत्ते का शव पड़ा हुआ था उसी से दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस मौका मुआयना कर वापस चली गई।