- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के फजुलहां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल रात की घटना होने के कारण पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंची शव को ले जाकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र गौतम की 35 वर्षीय पत्नी प्रीति गौतम ने संदीप परिस्थितियों में शुक्रवार की रात 7:30 बजे अपने पक्के घर के कमरे में चली गई जब 1 घंटे तक नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे का किवाड़ खटखटाया, अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर प्रीति फांसी पर लटकती हुई पाई गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना किसी ने थाने पर दिया तो थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए महिला के लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा के बाद रात अत्यधिक होने के कारण मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद रजक नहीं बताया कि मृतक के मायके वालों ने पहुंचकर कार्यवाही नहीं करने की बात किया है इसके बावजूद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।अभी तक तहरीर नहीं मिली है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।