Jaunpur:सुरेरी में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 01घन्टे के अंदर पुलिस किया गिरफ्तार

पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 01घन्टे के अंदर पुलिस किया गिरफ्तार

जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल ले जा रही पुलिस से छूड़ाकर कसेरू पुलिया के पास भागना चाहा लेकिन पुलिस ने जब पीछा किया तो वह पुलिया से कूद गया जिसके कारण काफी चुटहिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आरोपी दोनों पैरों में काफी चोटे आई जिसके बाद उसे अस्पताल ले आई। फिलहाल आरोपी के ऊपर पुलिस विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


बताया जा रहा है कि बालिका के माता ने पुलिस को सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री जो 05 वर्ष की है घर के बाहर खेल रही थी कि पड़ोसी नियाज शेख पुत्र स्व. अनवर शेख थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया है। सूचना के बाद पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में नामजद आरोपी नियाज शेख के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के 1 घंटे के अंदर वांछित अभियुक्त नियाज शेष उपरोक्त को रामपुर निस्फी से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी उपरोक्त को डाक्टरी हेतु सीएचसी रामपुर ले जाया जा रहा था कि कसेरु पुलिया के पास अचानक सरकारी वाहन का दरवाजा खोलकर गाड़ी से कूदा तथा पुलिया पर चढकर एक गड्ढे में कूदकर भागना चाहा कि गड्डे में गिरने से अचानक कराहने लगा। पुलिस ने घेरकर उक्त अभियुक्त नियाज शेख को पुनः हिरासत में लिया गया। पुलिस ने देखा कि गड्ढे में गिर कर अभियुक्त कराह रहा था तथा खड़ा होने पर असक्षम होने पर हमराह पुलिस बल के द्वारा उठाकर देखा गया तो दोनों पैर घुटने के पास में गम्भीर चोट लगी है। जिसको सरकारी वाहन से बेहतर ईलाज हेतु सीएचसी रामपुर लाया गया। मेडिकल के बाद पुलिस ने विधिक करवाई कर रही है।

Hot this week

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur : शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी, पंकज जयसवाल बनीं तहसील अध्यक्ष

शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी,...

Topics

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur News:विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन —

विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन --- रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!