गोरापट्टी गांव में पुलिस ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं, चौपाल में दुराचारी के परिजन से लेकर अन्य लोग मौजूद
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव में मंदिर पर रविवार को थाना पुलिस प्रशासन ने गांव के दुराचारी, हत्या तथा बलवा के पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज परिजनों के साथ एवं कोटेदार, प्रधान, आशा बहू, एनम और सेवानिवृत्ति कर्मचारी तथा अन्य विभागों की सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ मिलकर चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी गई। कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तो कुछ को करवाई है थाने बुलाए गए हैं।
रविवार की शाम शाम 5:00 बजे गोरापट्टी गांव मंदिर पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह की निर्देशन में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए चौपाल लगाई गई। चौपाल में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज गांव के दुराचारी राजू सिंह, हत्या तथा बलवा के अंकित दिनेश चौहान के परिजनों के साथ-साथ कोटेदार, प्रधान, आशा बहू, एनम और सेवानिवृत्ति कर्मचारी तथा अन्य विभागों की सेवानिवृत कर्मचारियों के उपस्थिति में चौपाल शुरू कराया गया।
चौपाल का संबोधन बीट आरक्षी सूरज सोनकर द्वारा किया गया। चौपाल में दिनेश चौहान द्वारा अपनी जमीन के संबंध में समस्या अवगत कराई गई तथा दिनेश चौहान को बताया गया कि कल थाने आकर अपनी समस्या से अवगत कराए जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। गांव के लोगों ने ग्रामीण जननी किसी और समस्या से पुलिस प्रशासन को अवगत नहीं कारण जिसके कारण 7:00 बजे चौपाल को खत्म करने की घोषणा किया गया।