Jaunpur : मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनपद अंबेडकर नगर से विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
जौनपुर। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 11690 आश्रित परिवारों को कुल 561.86 करोड़ सहायता राशि का वितरण किया गया, जिसके क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि मा0 विधायक मडियाहू डॉ0 आर0 के0 पटेल, अध्यक्ष को-आपरेटिव बैंक धनंजय सिंह और जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक डॉ0 आर पटेल ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अंबेडकर नगर से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अंतर्गत ऐसे कृषक बंधु जिनकी किसी दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता स्वरुप धनराशि दी गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद के 06 तहसीलों के किसान बन्धु जो किसी दुर्घटना में घायल हुए हैं अथवा मृत्यु को प्राप्त हुए हैं उनकी क्षति को हम पूरा तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुःख की घड़ी में शासन उनके परिवार के साथ है उन्हें सहायता राशि दी जा रही है। जनपद में कुल 417 लाभार्थियों को लाभ दिया जाना है, जिसमें आज जनपद के 348 लोगों को लाभ दिया गया है तथा 69 लोगों का आवेदन अभी प्रक्रिया के अधीन है, जिन्हे भी शीघ्र सहायता राशि दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत सहायता राशि दी जा रही है जिसके क्रम में दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त करने वाले लोगों के परिवारजन को रुपए 5 लाख की सहायता राशि दी गई है। दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो माताएं विधवा हुई है उनको सहायता धनराशि के अतिरिक्त अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही पेंशन का भी लाभ दिया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 417 दावे स्वीकृत हुए हैं जिनमें 348 दावों के सापेक्ष धनराशि प्राप्त हुई है सभी को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आकाशीय विद्युत से हाल ही में जिन पांच लोगों की मृत्यु हुई है उनमें से चार लोगों के परिजन को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है तथा शेष एक के परिजन को जल्द ही राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
माननीय विधायक तथा जिलाधिकारी द्वारा फूलकुमारी, कुलदेई, रंजना सरोज, रागिनी तथा सुषमा देवी को रुपए 5 लाख का डमी चेक प्रदान किया गया और शेष सभी लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जनपद में मुख्यमन्त्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में स्वीकृत कुल 417 दावों के सापेक्ष 348 दावों में निहित धनराशि मु0 17,17,50,000-00 (मु0 सत्रह करोड़ सत्रह लाख पचास हजार रू0 मात्र) की धनराशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 राम अक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर सन्तवीर सिंह, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।