- रामपुर पुलिस ने सफेद धातु की 02 छोटी लक्ष्मी जी व कृष्ण जी की मूर्ति चोरी की घटना का किया सफल अनावरण
- 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये सामान, नकदी,अवैध असलहा व कारतूस बरामद
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक उपनिरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा उपनिरीक्षक अजय शर्मा उपनिरीक्षक माया शंकर दुबे हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा कांस्टेबल पंकज यादव ने रामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/25 धारा 305 बीएनएस के चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी पुत्र शेष नरायन तिवारी निवासी राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर व मनोज उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र भोलानाथ पाण्डेय निवासी याकूबपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये सामान व चोरी के सामान के विक्रय के रुपये के साथ इमिलिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त दिनेश उर्फ मोनू का यह कार्य अन्तर्गत धारा 305,317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियक्त मनोज उर्फ मोनू का यह कार्य अन्तर्गत धारा 305,317(2) बीएनएस का अपराध बताते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमो मे धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया
1. अभियुक्तों से पूछताछ पर बताये कि 20 दिन पहले बाबा बूढेनाथ महादेव मंदिर गोपालापुर से एक घन्टी व एक अखण्ड ज्योति चोरी किये थे तथा एक हफ्ता पहले गोपालापुर हनुमान मन्दिर से दो पीतल का दीया व एक स्टील का पूजा की थाली चोरी किये थे तथा दिनाँक 17.05.2025 की रात में बसगोतान गोपालापुर शंकर भगवान मंदिर से एक नागफनी पीली धातु, दो ताबाँ का छोटा लोटा, एक ताबाँ का छोटा गिलास, दो सफेद धातु की छोटी लक्ष्मी जी व कृष्ण जी की मूर्ति चोरी किये थे । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-81/2025 धारा 305 BNS थाना रामपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत है।
2. दिनाँक 20/21.03.2025 की रात में नागेश्वर नाथ धाम मंदिर ग्राम नगेसरा थाना सुरेरी से एम्पिफायर मशीन, दो साऊण्ड बाक्स, चार माईक, चार स्टैड, दो घण्टी, एक घडा, एक झटका मशीन चोरी किया था, जिसमें से दो घण्टी पीतल की व एक साऊण्ड बाक्स व एक माइक बचा है और सामान हम लोगो ने बेच कर मिला पैसा बराबर बराबर बाट कर खर्च कर लिये है, जिसमे से हम लोगो के जेब से जो रुपया बरामद हुआ है वह रुपया नागेश्वर नाथ धाम मंदिर ग्राम नगेसरा थाना सुरेरी से खर्च के बाद जो बचा था वही हम लोगो के जेब मे है। जिसके संबन्ध में थाना सुरेरी से सम्पर्क करने पर पता चला कि उक्त घटना के संबन्ध में दिनाँक 21.03.2025 को थाना सुरेरी में मु0अ0सं0 26/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण
1.अभियुक्त दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी के पास से एक नागफनी, दो ताबाँ का छोटा लोटा ,एक ताबाँ का छोटा गिलास ,दो सफेद धातु की छोटी लक्ष्मी जी व कृष्ण जी की मूर्ति मिला, एक देशी कट्टा व एक जिन्दा करातूस .315 बोर तथा 470 रुपये नकद।
2.अभियुक्त मनोज उर्फ मोनू पाण्डेय के पास से एक पीली धातु की छोटी घन्टी ,एक अखण्ड ज्योति पीली धातु ,दो दीया पीली धातु , एक पूजा की थाली सफेद धातु मिला तथा दाहिने हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का बोरी से दो छोटी घण्टी पीली धातु ,एक साउण्ड बाक्स व एक माइक बरामद हुआ तथा पहने हुए पैन्ट के दाहिनी जेब से 510 रुपये नकद।