शादी से पूर्व प्रेमी के साथ युवती फरार, मुकदमा दर्ज।
जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती शादी के पूर्व ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित पिता द्वारा मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने अपनी बालिग पुत्री की शादी आगामी 31 मई को तय किया है और उसकी पुत्री शादी के पहले ही बीते 6 मई की रात करीब दो बजे घर से गायब हो गई। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उसके मोबाइल फोन पर भी एक फोन आया तथा उसने बताया कि वह जिस मोबाइल फोन से बात कर रही है उसी के साथ घर से चली आई है। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।