- ट्रिपल मर्डर से सहमा जौनपुर,अज्ञात बदमाशों ने पिता और दो पुत्रों को उतारा मौत के घाट,
- एक ही परिवार के पिता पुत्र तीन लोगों की हत्या, मचा कोहराम!
जौनपुर – जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वेल्डिंग वर्कशॉप से एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान वर्कशॉप के मालिक गुड्डू कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के रूप में हुई है। तीनों की मौत सिर पर किसी भारी हथियार से वार किए जाने के चलते हुई है।

परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है।
हत्या की इस तिहरी वारदात के खुलासे के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।