- उच्च प्राथमिक विद्यालय पर समर कैंप का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कम्पोजिट (6-8)विद्यालयों में ( 21 मई से 10 जून ) खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।.विद्यालयों में कैंप का संचालन प्रधानाध्यापको की देख – रेख में किया जा रहा है।. प्रशिक्षक (केंद्र संचालक ) के रूप में तैनात शिक्षामित्र और अनुदेशक 7 से 10 कैंप में विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकुढीपुर में प्रधानाध्यापक डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि समय से विद्यालय खुल जाता है.।. प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों को उपस्थित कराया जाता है.। कैंप में योगासन,प्राणयाम,व्यायाम,सूर्य नमस्कार के साथ-साथ गायन, वादन क्राफ्ट कार्य ,कंप्युटर,कैरियर काउंसिलिंग सहित विभिन्न गतिविधियाँ करायी जा रही हैं.। बच्चे बड़े उत्साह से कैंप में सहभाग कर रहे हैं.। कैंप में पानी और सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन की व्यवस्था की गयी है.।विकास क्षेत्र जलालपुर के विभिन्न विद्यालयों कंपोजिट वीवनमऊ,कम्पोजिट त्रिलोचन,कम्पोजिट दुबेपुर,कंपोजिट ओईना,लोहगाजर,लालपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्मैंला शीतल प्रसाद,बराई,छातीडीह कंपोजिट,रामपुर,नाहर पट्टी,नेवादा आदि विद्यालयों में समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है.।