Jaunpur News:कंपोजिट विद्यालय पुरेंव में चार कमरों में चल रही आठ कक्षाएं

कंपोजिट विद्यालय पुरेंव में चार कमरों में चल रही आठ कक्षाएं –

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पुरेव में चार कमरा बना हुआ है जिसमें आठ कक्षाओं के साथ साथ आंगनबाड़ी भी संचालित होती है । कमरे के कमी की वजह से एक-एक क्लास में दो-दो कक्षाएं संचालित की जा रही है जो आईटी एक्ट के मानक के विपरीत है । जबकि कंपोजिट विद्यालय में कुल 182 नामांकन संख्या है और आंगनबाड़ी समेत 200 बच्चे नामांकित है । निपुण का टारगेट पूरा करने के लिए एक कक्षा-कक्ष में दो कक्षाएं चलाकर बच्चों को निपुण बनाना असंभव कार्य है ।
इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा ने बताया कि पूर्व में लगातार कई वर्षों से खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है और मानव संपदा पोर्टल पर भी चार कक्षाओं की आवश्यकता को दिखाया गया है । लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है । विद्यालय परिसर के उत्तरी सिरे पर 250 फीट बाउंड्री वॉल नहीं बना हुआ है ।और दो कमरे तालाब के किनारे है । तालाब की गहराई लगभग 15 फीट है । यदि वाउन्ड्री वाल नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है । जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। सरकार व शिक्षा विभाग छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है । लेकिन छात्रों को बैठकर पढ़ने के लिए कमरे की व्यवस्था नहीं कर रही है। बार बार पत्रक देने के बाद भी शासन व अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहे हैं।

Hot this week

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती पूजन के बाद हुआ शुभारंभ 

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती...

Jaunpur : कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि...

Jaunpur News : शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से लादकर साथियों ने दी विदाई

 शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से...

Jaunpur News :इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10...

Topics

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!