Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज में छात्रा को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कुटीर पीजी कॉलेज चक्के की मेधावी छात्रा ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से एक नई उपलब्धि हासिल किया। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मखदुमपुर कनुवानी गांव की निवासी कुटीर महाविद्यालय की सत्र 2023–24 में बीएससी की छात्रा काजल सरोज ने प्रतिष्ठित आईआईटी-जैम 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1123 प्राप्त कर देश के शीर्ष तकनीकी संस्थान आईआईटी मद्रास में एमएससी रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रवेश पाया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शुक्रवार को महाविद्यालय में छात्रा के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पाण्डेय डॉ केडी चौबे अध्यक्ष प्रबंध समिति डॉ पूनम सिंह डॉ विनय कुमार पाठक वाचस्पति त्रिपाठी नैक समन्वयक एवं पिता राजेश सरोज एवं माता दुर्गावती सरोज की उपस्थिति में छात्रा को सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि काजल की सफलता हमारे संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। यह हमारे शिक्षकों की मेहनत, मार्गदर्शन और छात्रा की लगन का परिणाम है। कुटीर संस्थान क्षेत्रीय जनमानस के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह उसी का परिणाम है। इस सफलता ने महाविद्यालय ही नहीं, पूरे जनपद को गौरवांवित किया है। ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाकर छात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन के साथ उच्च शिखर तक पहुँच सकती हैं। कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना देते हुए कहा की पूजनीय संस्थापकजी के साकार होते हुए सपनों का यह प्रतिफल है। संस्थान का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्षम बनाना है। छात्रा की सफलता पर संस्थान और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।