कोर्ट में हाजिर न होने पर पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोचा
खेतासराय ( जौनपुर)। कोर्ट से फरार चल रहे तीन वारंटियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।
खेतासराय क्षेत्र से तीन लोग लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे। कोर्ट ने आरोपियों के वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार आरोपियों के नाम धीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 दिनेश चन्द निवासी गोलबाजार व अब्दुल कादिर उर्फ झिनकू पुत्र नसरुल्लाह निवासी बाराकला और जयनारायण यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी मनेछा बताए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, रविन्द्रनाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव, कांस्टेबल हरखनाथ यादव