Jaunpur News:जन चौपाल समस्याओं के निस्तारण के लिए वरदान- नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल

Jaunpur News:जन चौपाल समस्याओं के निस्तारण के लिए वरदान- नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल

जौनपुर जिले के रामपुर नगर पंचायत में रामपुर पुलिस ने जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार की शाम नागरिकों के साथ चौपाल का आयोजन किया। चौपाल की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष के चौपाल आयोजन का जमकर सराहना किया।
गुरुवार की शाम 6:00 बजे रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक की अध्यक्षता में ग्रामीणों के समस्याओं की त्वरित निस्तारण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में काफी संख्या में संभ्रांत एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

इस चौपाल में ग्रामीण ही समस्याओं को बताई और थानाध्यक्ष ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
चौपाल में पहुंचे नगर पंचायत के सभासद हिप्पी जायसवाल ने कहां की पुरानी बाजार समस्याओं से जूझ रहा है। आवागमन पूरी तरह बंद है जिससे बाजारवासी भुखमरी के कगार पर खड़े हैं थानाध्यक्ष ने उनसे निस्तारण करने का भी प्रश्न पूछा जिस पर श्री जायसवाल ने कहा कि जो नाली के अंदर दुकान है वह तो ठीक है अगर जो नाली के बाहर अपनी दुकान को लगा रखा है उसे अगर अंदर कर दिया जाए तो समस्या का 90% हल निकल जाएगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने इसी हफ्ते दुकानदारों के ऊपर कारवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने भी अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस प्रकार अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सब्जी मंडी में हाईवे पर सब्जी मंडी को लगाया जा रहा है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है इसी के साथ सब्जी मंडी के अंदर महिलाओं एवं बेटियों के साथ छेड़खानी की भी समस्या होने का डर बना रहता है। उन्होंने इसके निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि अगर सब्जी मंडी थाना के बगल बनी सब्जी मंडी में चली जाए तो हाईवे जाम होने की समस्या से निस्तारण मिले जाएगा और पुलिस जिस तरह कार्य कर रही है कार्य करती रही तो जो शोहदे और अराजक तत्व वह नगर से खत्म हो जाएंगे।

थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने मौजूद नगर वासियों को बताया कि कई मामले में शिकायत मिलने पर अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गई है आगे भी अगर कोई शिकायत मिलती है तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी कानून से ऊपर कोई नहीं है। इसलिए राह चलते कोई भी बहू बेटियों के साथ बदतमीजी करते देखा गया तो हमारी पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी।

जन चौपाल को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि रामपुर थाना क्षेत्र में मेरे जानकारी में यह पहला ऐसा जन चौपाल है जो हमारे इंस्पेक्टर देवानंद रजक साहब ने लगाया है जो एक अनोखा जन चौपाल है। इसमें ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे और समस्या का निस्तारण भी बताएं और थानाध्यक्ष उसका तुरंत समाधान भी करने का प्रयास किया। यह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष का यह सराहनीय कार्य इसी तरह चलता रहा तो रामपुर नगर पंचायत अपराध मुक्त नगर पंचायत रहेगा।

इस मौके पर सुजीत गुप्ता, हैप्पी जायसवाल सभासद, पप्पू सोनकर, अमित कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल, इफरान सभासद, इसके अलावा सब इंस्पेक्टर बाबूराम बिन्द, कमलेश राव, हेड कांस्टेबल ओपी मिश्रा, त्रिलोकी नाथ सिंह, पंकज यादव, कांस्टेबल रवि चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Hot this week

Jaunpur News:दादा के स्मृति में लगाया गया पौधा

दादा के स्मृति में लगाया गया पौधा रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Jaunpur News : द मर्सी क्लब ने प्रिंसिपल को किया सम्मानित 

Jaunpur News : द मर्सी क्लब ने प्रिंसिपल को...

Jaunpur News : भाषा दिलों को जोड़ती है; तोड़ती नहीं : कृपाशंकर सिंह

भाषा दिलों को जोड़ती है; तोड़ती नहीं :...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक...

Jaunpur News:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 

Jaunpur News:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर संगोष्ठी...

Topics

Jaunpur News:दादा के स्मृति में लगाया गया पौधा

दादा के स्मृति में लगाया गया पौधा रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Jaunpur News : द मर्सी क्लब ने प्रिंसिपल को किया सम्मानित 

Jaunpur News : द मर्सी क्लब ने प्रिंसिपल को...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक...

Jaunpur News:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 

Jaunpur News:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर संगोष्ठी...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!