jaunpur News:बक्शा व तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल, गिरफ्तार

  • बक्शा व तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल, गिरफ्तार

जौनपुर। जिले में बीते रविवार को गोतस्करों ने एक सिपाही को अपने पिकअप से कुचल दिया था, जिससे उसकी माैत हो गई थी। दूसरे दिन सोमवार को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक और तस्कर को अरेस्ट किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।

यूपी के जौनपुर में सोमवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

अपराध की रोकथाम और अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थानाध्यक्ष बक्शा व थानाध्यक्ष तेजीबाजार द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चेंकिग किया जा रहा था।

इसी समय मुखबिर से जानकारी मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति बक्शा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर समय करीब रात एक बजे पुलिस वाले चुरावनपुर जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर आगे नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगे।

थोड़ी ही देर में बक्सा हाइवे की तरफ चुरावनपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक तेजी से आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक सवार भागने के फिराक में दाहिने मुड़े लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़े।

दूसरे साथी के लिए टीम तैनात

पुलिस को आता देख खेत की तरफ भागे इससे पहले टीम पर फायर भी किया। आत्मरक्षार्थ कमर के नीचे लक्ष्य कर थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने एक राउंड फायर किया। इससे एक बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। यह देख उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

घायल बदमाश से पूछने पर अपना नाम राजू यादव (21) पुत्र नन्हेलाल निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर (जौनपुर) बताया। उसने भागे हुए बदमाश का नाम काजू पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर (वाराणसी) बताया। अभियुक्त राजू के पास से एक तमंचा, 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक (UP62CJ8572) बरामद हुआ है।

Hot this week

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Topics

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!