- बिजली विभाग के वृहद मॉर्निंग जांच अभियान से बिजली चोरों में मचा हड़कंप,05उपभोक्ताओं पर एफआईआर,139 घरो की बिजली कटी
रिपोर्ट:मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर 11 जून को केराकत, जलालपुर ,थाना गद्दी ,डोभी आदि क्षेत्र में बिजली विभाग ने वृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया । बिजली विभाग के एक्सियन आशीष कुमार चौहान के नेतृत्व में जाँच अभियान चलाया गया।बिजली चेकिंग में करीब पांच उपभोक्ता बिजली की चोरी करने पर पकड़े गए और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है । इसके अतिरिक्त करीब 139 घरों का बिजली बिल बकाया होने पर काट दिया गया । इनके ऊपर लगभग 39 लाख का बिजली बिल बकाया था ।चेकिंग के दौरान करीब 4.47 लाख के बकायों की भी वसूली की की गई । बिजली विभाग के एक्सियन आशीष कुमार चौहान ने बताया कि अधिकारियों कर्मचारियों की पांच टीमों को चेकिंग में लगाया गया है,चेकिंग में वह खुद भी शामिल रहे साथ में बिजलेँस की टीम भी मौजूद रही । आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायादारों पर शिकंजा कसा जाएगा । उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए जिससे कोई परेशानी न हो ।